पार्षद के भाई में कोरोना वायरस की पुष्टि, दो दिन में मिले 50 नए संक्रमित, सख्या पहुंची 165 के पार

मेरठ में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार रात तक जहां 24 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं मंगलवार सुबह शहर के वार्ड 69 के भाजपा पार्षद के छोटे भाई में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।



स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित को अपने साथ मेडिकल ले गई और कोविड अस्पताल में आइसोलेट करा दिया गया है। भाजपा पार्षद शहर के शीशमहल इलाके में रहते हैं। नगर निगम की टीम क्षेत्र को सैनिटाइज करने में जुटी है। वहीं पुलिस ने इलाके को नया हाॅटस्पाॅट मानते हुए सील कर दिया है।
मेरठ में रविवार को कोरोना के 26 मरीज मिलने से लोगों में पहले ही दहशत थी कि अब सोमवार को भी कोरोना के 24 नए मरीज मिल गए हैं। मेरठ में अब तक कोरोना के 165 केस मिल चुके हैं। जबकि मेरठ का एक व्यक्ति कानपुर में पॉजिटिव मिला है। जिसे मिलाकर मरीजों की संख्या 166 हो गई है।


इसके अलावा मेरठ मेडिकल में सोमावार को गाजियाबाद का तीन दिन का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। मां पहले ही कोरोना से संक्रमित थी। इस बीच एक अच्छी बात यह है कि मेरठ में सोमवार को तीन मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है। इनमें एक महिला बुलंदशहर की रहने वाली तो दो मेरठ के हुमायूनगर के रहने वाले हैं। मेरठ में अब तक 55 से ज्यादा लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। 


वहीं मेरठ मेडिकल कॉलेज में सोमवार को बिजनौर के चांदपुर निवासी निजी चिकित्सक की कोरोना से मौत हो गई। मेरठ मेडिकल कॉलेज में नौ दिन से उनका उपचार चल रहा था। तबीयत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि दिक्कत बढ़ती गई।


चिकित्सक सोमवार को कोरोना से जंग को हार गए। बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का यह पहला मामला है। चिकित्सक की पत्नी और उनका बेटा भी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है।