बीवी से तकरार के बाद युवक ने लगाई फांसी, किया था प्रेम विवाह


धूमनगंज के राजरूपपुर में रहने वाले अनूप गौड़ 27 वर्ष ने सोमवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि पत्नी से तकरार के बाद उसने यह कदम उठाया। अनूप व उसकी पत्नी मूल रूप से गोरखपुर के पिपराइच के रहने वाले थे। वह 3 महीने पहले पत्नी अर्चना पटेल के संग शहर आया और राजरूपपुर में सीबीएस गली में रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक के घर किराए पर कमरा लेकर रहने लगा। दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था और इसके बाद ही वह शहर चले आए थे।


यहां आने के बाद कुछ वक्त तक अनूप ने सिविल लाइंस स्थित एक दुकान पर काम किया। इसके बाद पति पत्नी दोनों ने एक टेलीकॉम कंपनी के ममफोर्डगंज स्थित कार्यालय में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग भी हुई। लेकिन तभी लॉकडाउन होने की वजह से मामला खटाई में पड़ गया। 
सोमवार को अनूप का व्रत था। शाम 6:00 बजे के करीब उसने पत्नी से कुछ बनाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार होने लगी। अर्चना ने बताया कि वह किचन में आलू उबालने चली गई और इसी दौरान अनूप फांसी के फंदे पर लटक गया।
काम खत्म होने के बाद वह किचन से कमरे की तरफ आई तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसकी चीख सुनकर मकान मालिक व आसपास के लोग आ गए। सूचना पर पार्षद अखिलेश सिंह, व्यापारी नेता रवि समेत अन्य लोग आ गए और अनूप को आसपास के लोगों की मदद से फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति की मौत पर अर्चना फूट-फूट कर रोती रही।