सार्वजनिक स्थल सभी जगह सफाई की व्यवस्था अच्छी रखी हुई

सफाई के योद्धा कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक भवन हो या सार्वजनिक स्थल, सभी जगह सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है। सभी सरकारी भवनों में सफाई के कर्मचारी समय से पहले पहुंचकर सफाई कार्य में जुट जाते हैं। विकास भवन में मुकेश कुमार भी उसमें से एक हैं। वह सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे हुए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में विकास, प्रदीप, प्रवीण और बागपत सीएचसी में श्यामलाल अपनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। कार्यालयों में सफाई करने के बाद गंदगी को सुरक्षित स्थान पर फेंक रहे हैं। प्रशासनिक अफसर भी इन सफाई के योद्धाओं के कार्यों की सराहना कर रहे हैं।